CG NEWS:शिक्षा विभाग में विषय बाध्यता लागू करने विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

CG NEWS:दंतेवाडा (मनीष जायसवाल) ।मिडिल स्कूलों में हिंदी का शिक्षक गणित पढ़ा रहा है और गणित का शिक्षक संस्कृत पढ़ रहा है।ऐसी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से जुझती समस्या को लेकर विषय बाध्यता मंच के शिक्षकों ने अपनी समस्याएं दंतेवाड़ा से विधायक चैतराम अटामी के समाने रखी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखते हुए तीस जनवरी की विभागीय बैठक में हुए निर्णय का हवाल देते हुए शिक्षा गुणवत्ता के लिए विषय बाध्यता नियम जल्द लागू करने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाडा विधायक चैतराम अटामी ने पत्र में लिखा है कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पूर्व शासनकाल में 11.07.2023 को राजपत्र संशोधन करके प्रदेश के शासकीय शालाओं में माध्यमिक शाला में विषय बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। आपकी ओर से 31.01.2025 को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में पुनः विषय बाध्यता को लागू करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षको की ओर से विषय बाध्यता लागू करने के निर्णय को राजपत्र में प्रकाशित करने हेतु निवेदन किया गया है। अतः उपरोक्तानुसार प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षकों के निवेदन को स्वीकार करते हुए राजपत्र में प्रकाशित कराने हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगें।
बताते चले कि मिडिल स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी की समस्या पूरे छत्तीसगढ़ में है लेकिन बस्तर और सरगुजा संभाग में यह समस्या सबसे अधिक है। क्योंकि इन दोनों संभागों के लिए पूर्व की सरकार के कार्यकाल में विशेष शिक्षक भर्ती आयोजित की गई थी उसमें विषय बाध्यता हटा दी गई थी। यही वजह है कि इन दोनों संभागों में एक ही स्कूल में विषय वार सेटअप अब नहीं रह गया है। हो सकता है कि बस्तर सरगुजा संभाग के आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इसी वजह से आशा अनुरूप अपेक्षित नहीं हुए तो इसमें कहीं ना कहीं दोषी शिक्षकों को भी माना जा सकता है। जबकि इसमें विभाग की नीतियां भी जिम्मेदार होगी।