Big news
पारा का चढ़ा पारा…कोई बांट रहा छाता..किसी ने प्यास बुझाने का लिया संकल्प…अमर करेंगे 21 प्याऊ घर जनता को समर्पित
अयोध्या दर्शन समिति के बैनर तले 27 को अमर करेंगे 21 प्याऊ घर जनता को समर्पित

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—गर्मी अभी शुरू ही हुई है। चारो तरफ पानी की त्राहि त्राहि सुनाई देने लगी है। लोग गर्मी का पारा देखकर घर में दुबकने लगे हैं। लेकिन समाजसेवियों ने एक बार फिर कमर कस लिया है। भीड़ भाड़ क्षेत्र से लेकर सड़क के चौक चौराहों में प्याऊ खोलना शुरू कर दिया है। कई समाजसेवी तो सर्वहारा वर्ग के बीच पहुंचकर पानी पिलाने के साथ ही छाता बांटना शुरू कर दिया । ताकि लोग अपना काम अच्छी तरह से अंजाम दे सकें। इसी क्रम में उद्योगपति प्रवीण झा और समाजसेवी चंचल सलूज ने एक बार फिर प्यासों की प्यास बुझाने भगीरथ कदम उठा लिया है। दोनों समाजसेवियों ने पशु पक्षियों और गरीब इंसानों की प्यास बुझाने जगह प्याऊ खोलने के साथ छाया देने छाता का वितरण किया है। प्रवीण झा ने बताया कि 27 अप्रैल को खोले जाने वाले प्याऊ सेवा घर का शुभारम्भ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल करेंगे।
भगवान सूर्य का रौद्र रूप देखकर दुबके लोग
भीषणगर्मी की शुरूआत हो गयी है। गर्मी इतनी की लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि पारा का पारा चढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से लोग भगवान सूर्य की प्रकोप से बचने के लिए दस बजे के बाद घर निकलना भी बन्द कर दिया है। लेकिन कामकाज के चलते मजबूर लोगों को भगवाना सूर्य के रौद्र रूप का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन समाजसेवियों ने भी हार नहीं मानते हुए लोगों की प्यास बुझाने के साथ ही धूप बाटने का बीड़ा उठा लिया है।
अयोध्या दर्शन समिति का भगीरथ प्रयास
शहर के नामचीन उद्योगपति प्रवीणा ने भगवान सूर्य के रौद्र रूप का सम्मान करते हुए अयोध्या दर्शन समिति के बैनर तले निगम के सहयोग से शहर के चुनिंदा व्यस्तम 21 क्षेत्रों में प्याऊ घर खोलने का एलान किया है। प्रवीण झा ने बताया कि गर्मी में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सर्वसुविधायुक्त प्याऊ खोला जाएगा। 27 अप्रैल को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल 21 प्याऊ घर जनता को समर्पित करेंगे।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल होंगे कार्यक्रम में शामिल
27 अप्रैल को प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल एक साथ 21 प्याऊ घर का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में मेयर एल.पद्मजा, की विशेष उपस्थिति रहेगी। लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल प्याऊ सेवा घर जनता को भीषण धूप से बचने के तौर तरीके भी बताएंगे।
21 प्याऊ घर से स्वयं सेवक करेंगे जनसेवा
प्रवीण झा ने बताया कि नेहरू चौक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एक साथ सभी 21 प्याऊ घर जनता को समर्पित करेंगे। प्याऊ घर हांपा चौक, नया बस स्टैण्ड चौक, मुंगेली नाका चौक,कलेक्टोरेट चौक, मंगला चौक, महाराणा प्रताप चौक, प्रताप टाकीज, राजीव गांधी चौक, तारबाहर,अग्रसेन, सत्यम चौक में खोला जाएगा। इसके अलावा भाजपा दिग्गज नेता अमर अग्रवाल नेहरू चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमडी चौक समेत गांधी चौक, जगमल चौक, गुरूनानक चौक,,अशोक नगर चौक, महामाया चौक के अलावा केन्द्रीय विश्वविद्यालय चौक के प्याऊ सेवा घर जनता को समर्पित करेंगे। ..
रोटेरियन लिया छाया देने का संकल्प
इसी क्रम में समाजसेवी रोटेरियन चंचल सिंह सलूजा ने गर्मी में गरीबों की पसीना की कीमत समझते हुए अभिनव पहल किया है। दोपहर को शहर के चौक चौराहों पर घूमते हुए लोगों की परेशानियों को बांटना अपनी जिम्मेदारी समझा है। रोटेरियन चंचल सलूजा ने मटका वालों को गार्डन छाता भेंटकर लोगों की पीड़ा को समझने का प्रयास किया है। जानकारी देते चलें कि समाजसेवी चंचल सलूजा ने मौसम के अनुसार गरीबो और सर्वहारा वर्ग की पीड़ा को हमेशा बांटने का प्रयास किया है। इस बार भी उन्होने अभिनव पहल करते हुए गरीबों के बीच गार्डन छाता का वितरण किया है।