Bilaspur

CG NEWS:राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन पर व्याख्यान 18 मई को, रामदत्त चक्रधर होंगे मुख्य वक्ता

CG NEWS:बिलासपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हमारी भूमिका  (भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में ) विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास छत्तीसगढ़ प्रांत, डॉ. सी सी रमन विश्वविद्यालय करगी रोड कोटा. बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र और स्कूल शिक्षा विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास छत्तीसगढ़ प्रांत के डॉ प्रफुल्ल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यान माला का आयोजन 18 मई रविवार को शाम 5 बजे से बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर में किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू करेंगे और छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री टंकराम  वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम समय से 30 मिनट पूर्व व्याख्यान हेतु अपना पंजीयन करवा कर अपना स्थान ग्रहण कर सकते हैं।

Back to top button