Chhattisgarh

CG News: लड़िया को एक वर्ष की संविदा नियुक्ति

cg news/रायपुर।सामान्य प्रशासन विभाग  ने तीरथ‌ प्रसाद लड़िया को एक वर्ष की संविदा नियुक्ति की है । मिली जानकारी के अनुसार लड़िया करीब तीन माह पहले मंत्रालय कैडर से उप सचिव पद से रिटायर हुए थे।

उप सचिव अंशिका रिषी पांडे के द्वारा जारी आदेश अनुसार मंत्रालय संवर्ग में उप सचिव अन्य सेवा संवर्ग के रिक्त पद के विरूध्द नियुक्त किया गया है मंत्रालय कैडर के पद को प्रभावित किए बगैर ,डिप्टी कलेक्टर या अन्य सेवा के अफसरों से प्रति नियुक्ति स् भरे जाने वाले एक पद पर की गई है।

देखे आदेश

Back to top button