CG NEWS:कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा फर्जी डाक्टर नरेन्द्र विक्रमादित्य के विरुद्ध कार्यवाही एवं पं. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की मृत्यु की विशेष जांच की मांग

CG NEWS:बिलासपुर । नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति ने आज कलेक्टर अवनीश शरण एवं आई जी पुलिस संजीव शुक्ला से भेंट कर 2006 में प० राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पूर्व विधान सभा अध्यक्ष की मृत्यु की जांच की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि हार्ट सर्जन फर्जी डाक्टर नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव ने पं. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की सर्जरी की थी । उस समय इस डाक्टर की नियुक्ति अपोलो में कैसे हो गयी । फर्जी डिग्री रखने वाला यह डाक्टर कैसे कार्डियो सर्जरी कर रहा थाष इसके लिए अपोलो प्रबंधन भी जिम्मेदार है । इसकी जांच की मांग अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित, सचिव मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष राजीव अवस्थी, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा के साथ कार्यकारणी सदस्य पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी व अन्य सदस्यों ने की है ।
कलेक्टर ने इस पर शीघ्र हाइ पावर कमेटी बना कर जांच किए जाने की बात की है ।