ChhattisgarhEducation
CG NEWS:स्कूल से गायब 9 शिक्षकों समेत 12 कर्मचारियों को शो-काॅज नोटिस जारी, तीन दिन में मांगा जवाब

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:जगदलपुर। जगदलपुर जिले में शैक्षणिक गतिविधियों को नियमित और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बी.आर. बघेल ने शनिवार को सुबह जिले के बास्तानार एवं तोकापाल विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, तोकापाल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मावलीभाटा में कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए 9 शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कुल 3 भृत्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी 12 कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, डीईओ बघेल ने शनिवार सुबह 7.40 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल मावलीभाटा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, जो शिक्षक और भृत्य अनुपस्थित पाए गए, जिनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । जिनमेंव्याख्याता नियमित: नगेश कुमार दास, व्याख्याता एलबी: लोकेश कुमार नाग, गेंदकुमारी तिवारी, कुमारी पूजा ठाकुर, अंशुमाला मिंज, नियमित शिक्षक: उग्रेश कुमार सोरी, शिक्षक एलबी: राधाकृष्ण ध्रुव, दुतिका कश्यप, अनिता ठाकुर, भृत्य: बुधमनी बघेल, दीपिका सेठिया, चन्द्रकला बघेल शामिल हैं।
डीईओ ने जारी कारण बताओ नोटिस में स्पष्ट किया है कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्धारित शाला संचालन समय पर अनुपस्थिति “अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता” का द्योतक है। उन्होंने इसे सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियमों के “सर्वथा विपरीत” बताया है।
नोटिस में संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिवस के भीतर स्वयं डीईओ के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यह भी चेतावनी दी गई है कि स्पष्टीकरण “समाधानकारक नहीं होने” अथवा “निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं होने” की स्थिति में की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।