Chhattisgarh

CG News- “मैं CRPF जवान हूँ, ट्रांसफर हो गया…” इस एक कॉल ने रिटायर्ड कर्मचारी को लगा दिया 30 हजार का चूना!

CG News-देश की सेवा करने वाले जवानों के नाम का इस्तेमाल अब ठग अपने नापाक इरादों के लिए करने लगे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहाँ एक शातिर ठग ने खुद को CRPF का जवान बताकर एक रिटायर्ड SECL कर्मचारी को अपना शिकार बनाया और सस्ता फर्नीचर बेचने के नाम पर उनसे 30,000 रुपए ऐंठ लिए।

फर्नीचर का लालच और फौजी होने का भरोसा
यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजलि सिटी का है। यहां रहने वाले SECL के रिटायर्ड कर्मचारी, सैयद मोहम्मद वकार अफजल, को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने बड़े ही भरोसे के साथ खुद को CRPF का जवान बताया और एक झूठी कहानी गढ़ी। उसने कहा कि उसका ट्रांसफर दिल्ली हो गया है और वह अपना सारा घरेलू फर्नीचर (जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए थी) सस्ते में बेचना चाहता है।

ऐसे बिछाया ठगी का जाल
जवान होने की बात सुनकर सैयद मोहम्मद भरोसे में आ गए और फर्नीचर खरीदने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद ठग ने एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए की मांग की। रिटायर्ड कर्मचारी ने बिना शक किए ठग द्वारा दिए गए बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी।

पैसे मिलते ही बदला ठग का रवैया
जैसे ही 30 हजार रुपए खाते में पहुंचे, ठग का असली चेहरा सामने आने लगा। उसने तुरंत बाकी की रकम भेजने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे सैयद मोहम्मद को शक हुआ। शक पुख्ता करने के लिए जब वे खुद भरनी स्थित CRPF कैंप पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां पता चला कि इस नाम का कोई भी जवान वहां पदस्थ ही नहीं है।

ठगी का शिकार होने का अहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उस मोबाइल नंबर और बैंक खाते के आधार पर जांच में जुट गई है।

Back to top button