CG news: सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJYM प्रदेश अध्यक्ष कारण बताओ नोटिस

CG news।भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत इन दिनों पार्टी के अंदरूनी विवादों के केंद्र में आ गए हैं।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और संगठनात्मक अनुशासन भंग करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
नोटिस में सात दिन के भीतर जवाब देने का अल्टीमेटम दिया गया है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, रवि भगत ने बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ऐसे पोस्ट किए हैं, जिन्हें लेकर संगठन में भारी नाराजगी है।
इन पोस्ट्स को पार्टी विरोधी गतिविधि माना जा रहा है, जिससे न केवल वरिष्ठ नेताओं की छवि प्रभावित हुई है, बल्कि पार्टी संगठन की साख पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
महामंत्री जगदीश रोहरा ने नोटिस में लिखा है कि रवि भगत का यह व्यवहार भारतीय जनता पार्टी की नीतियों, आदर्शों और अनुशासन के खिलाफ है।
पार्टी एक अनुशासित संगठन है और आंतरिक मामलों को सार्वजनिक मंचों पर उठाना संगठनात्मक मर्यादाओं का उल्लंघन माना जाता है।