CG News-सोशल मीडिया हैक कर महिला की फोटो से छेड़छाड़, आरोपी एमपी से गिरफ्तार
आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर महिलाओं की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक तरीके से वायरल करने की धमकी देता था।

CG News-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महिला उत्पीड़न के दो गंभीर मामलों का खुलासा हुआ है। थाना कोतवाली पुलिस ने सायबर सेल की मदद से तकनीकी जांच कर आरोपी को मध्यप्रदेश के सिहोर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर महिलाओं की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक तरीके से वायरल करने की धमकी देता था।
पहले मामले में पीड़िता ने थाना कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने उसका सोशल मीडिया ऐप हैक कर लिया।
इसके बाद उसकी फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड की गईं और उन्हें वायरल करने की धमकी दी गई। इस पर पुलिस ने धारा 67(ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
इसी तरह दूसरे मामले में भी एक अन्य पीड़िता ने शिकायत दी कि अज्ञात व्यक्ति उसके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर फोटो से छेड़छाड़ कर रहा है और बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
दोनों मामलों में साक्ष्य और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी विजय मेवाड़े, निवासी ग्राम अरनिया सुल्तानपुर, मध्यप्रदेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रकरण में पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।