CG News: पुरानी रंजिश में दोस्तों ने ही की दोस्त की हत्या
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

CG News: मुंगेली। जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ चार युवकों ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया।
इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के कड़े निर्देशों पर लोरमी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी रंजिश बनी खूनी खेल की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि इस नृशंस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश ही मुख्य कारण है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी बेहद कम उम्र के हैं, जिनकी आयु 18 से 21 वर्ष के बीच है।
इनकी पहचान अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर, गौतम उर्फ चिंटू महरा, विवेक तिवारी और पवन कुंभकार के रूप में हुई है।
गुमशुदगी की शिकायत से खुला राज
मृतक दशरथ के छोटे भाई संजय वर्मा ने 28 जून को लोरमी थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। संजय ने बताया कि दशरथ 27 जून की रात खाना खाने के बाद घर से निकला था और तब से उसका कोई पता नहीं चला।
उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। शिकायत के आधार पर लोरमी पुलिस ने तत्काल जाँच शुरू की। संजय वर्मा ने पुलिस को यह महत्वपूर्ण जानकारी भी दी कि कुछ दिन पहले दशरथ का अज्जू ठाकुर और उसके साथियों से विवाद हुआ था। इसी अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और संदेह के आधार पर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
रात में रची गई खौफनाक साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। 27 जून की रात सभी आरोपी बाजारपारा क्षेत्र में चिकन और शराब पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान दशरथ वहाँ से गुजरा।
अज्जू ठाकुर ने उसे अपने पास बुलाया और फिर पुराने विवाद को लेकर दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद, चारों आरोपी दशरथ को कंकालिन मंदिर के पीछे एक सुनसान इलाके में ले गए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
अज्जू ठाकुर और पवन कुंभकार ने लोहे के चाकू से दशरथ के गले, सिर और माथे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, उन्होंने मृतक के हाथ-पैर तार और गमछे से कसकर बाँध दिए, उसके शव पर एक भारी पत्थर बाँधा और उसे मनियारी नदी में फेंक दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की मदद से मनियारी नदी से दशरथ के शव को बरामद कर लिया। घटनास्थल से खून लगे कपड़े और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किए गए हैं।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कड़ी धाराओं में मामला दर्ज, युवाओं में बढ़ती हिंसा पर सवाल
लोरमी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं 103(1), 140(1), 238 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले के खुलासे में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।