CG News: फेसबुक फ्रेंडशिप से धोखा ! लॉज में युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार
ठगा महसूस कर रही युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर डोंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

CG News: डोंगरगढ़ में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है, जिसने फेसबुक पर कोरबा की युवती से दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बैंगलुरू से दबोच लिया।
पीड़िता ने थाना कोतवाली, जिला कोरबा में लिखित शिकायत दी थी कि उसकी फेसबुक पर वर्ष 2020 में विकास सिंह नाम के युवक से पहचान हुई थी।
कुछ ही समय में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया। आरोपी ने न सिर्फ शादी का वादा किया, बल्कि यह जानकारी अपने परिवार वालों को भी दी।
जुलाई 2023 में दोनों डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मंदिर दर्शन के लिए आए और वहीं के एक लॉज में दो दिन साथ रुके। इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
करीब तीन वर्षों तक चला यह रिश्ता तब बिगड़ा जब 7 सितंबर 2024 के बाद आरोपी ने किसी बात को लेकर झगड़ा किया और फिर शादी से इनकार कर दिया।
ठगा महसूस कर रही युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर डोंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अपराध क्रमांक 184/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश शुरू हुई।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बैंगलुरू में एक वेल्डिंग दुकान के पास काम कर रहा है।
इसके बाद विशेष टीम गठित कर कर्नाटक भेजी गई, जहां से आरोपी को तावरेकेरे स्थित चामुंडी अगरबत्ती फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर डोंगरगढ़ लाया गया। न्यायिक प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी की पहचान विकास सिंह, पिता रमेश सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।