Big news

CG News- स्वास्थ्य कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, तिरंगा लहराकर मंत्री से की नियमित करने की मांग

CG News- छत्तीसगढ़ में अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के स्वास्थ्य कर्मियों ने एक अनोखे तरीके से राज्य सरकार का ध्यान खींचा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बालोद दौरे के दौरान, इन कर्मियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराकर अपनी बात रखी।

दरअसल, एनएचएम कर्मचारी तिरंगा रैली निकालना और मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखना चाहते थे। लेकिन, उन्हें प्रशासन से रैली की अनुमति नहीं मिली।

इसके बाद सभी कर्मचारी बस स्टैंड के पास धरना स्थल से बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग के किनारे खड़े हो गए। जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री का काफिला वहां से गुजरा, उन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

CG News- जब इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं।

जायसवाल ने बताया कि कर्मचारियों की आधी मांगों को पूरा कर दिया गया है, जबकि बाकी मांगें केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से चर्चा किए बिना राज्य स्तर पर उन मांगों पर कोई निर्णय लेना संभव नहीं है।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इन मांगों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे।

Back to top button