Chhattisgarh
CG NEWS: पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:बलरामपुर-रामानुजगंज । जिला बलरामपुर- रामानुजगंज में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक पटवारी महेंद्र कुजूर को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक पैतृक भूमि के सीमांकन से जुड़े मामले में की गई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार, ग्राम विनायकपुर निवासी राजेश यादव ने अम्बिकापुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। राजेश यादव के पिताजी के नाम पर ग्राम विनायकपुर में पैतृक भूमि है, जो विवादित है। तहसीलदार शंकरगढ़ ने इस भूमि का सीमांकन कर जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए हल्का पटवारी विनायकपुर, हल्का पटवारी ग्राम जमड़ी और हल्का पटवारी ग्राम दोहना को आदेशित किया था।
शिकायत में बताया गया कि तहसीलदार के आदेश के बावजूद किसी भी पटवारी द्वारा यह कार्य नहीं किया जा रहा था। जब प्रार्थी राजेश यादव ने ग्राम दोहना के पटवारी महेंद्र कुजूर से मुलाकात की, तो उन्होंने 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में पटवारी के खिलाफ शिकायत की।
शिकायत के सत्यापन के दौरान, मोलभाव के बाद आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर 15,000 रुपए लेने पर सहमत हुआ। आज एक ट्रेप आयोजित किया गया, जिसमें महेंद्र कुजूर को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही, इस मामले में अन्य दो पटवारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।