LIVE UPDATE
Chhattisgarh

CG News-मासूम बच्चों से भरी स्कूल बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बची मासूमों की जान

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है। आदर्श इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-30, नया रायपुर की बस कुछ बच्चों को आरंग में सुरक्षित छोड़ने के बाद अन्य छात्रों को उनके घर छोड़ने के लिए रायपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस श्रीराम तिराहा के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक CG04HV 6595 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस के भीतर सवार लोग झटके से अपनी सीटों से गिर पड़े।

CG News/नया रायपुर/नया रायपुर के इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चों से भरी स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा श्रीराम तिराहा के पास हुआ, जहां रफ्तार के जुनून ने एक बड़ी अनहोनी को न्योता दिया।

गनीमत यह रही कि इस भीषण टक्कर के बावजूद बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे में बस की महिला अटेंडेंट (आया) के सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटना ने एक बार फिर नया रायपुर की चौड़ी सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित गति और यातायात सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है। आदर्श इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-30, नया रायपुर की बस कुछ बच्चों को आरंग में सुरक्षित छोड़ने के बाद अन्य छात्रों को उनके घर छोड़ने के लिए रायपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस श्रीराम तिराहा के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक CG04HV 6595 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस के भीतर सवार लोग झटके से अपनी सीटों से गिर पड़े।

हादसे के वक्त बस के अंदर मौजूद महिला कर्मचारी (आया) पुष्पा बाई साहू के सिर में गहरी चोट आई है। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास से गुजर रहे राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े।

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी जमा हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी छात्र को गंभीर शारीरिक चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बस के चालक, जो ग्राम चेरिया के निवासी हैं, ने बताया कि ट्रक चालक बहुत तेज गति में था और उसने पूरी तरह से लापरवाही बरतते हुए पीछे से टक्कर मारी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Back to top button
close