CG news: जांजगीर में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रिंसिपल और टीचर पर गंभीर आरोप

CG news।जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत आरसमेटा गांव में 12वीं कक्षा के एक छात्र कमलेश जायसवाल (18) ने सोमवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
छात्र के पास से चार पन्नों का एक विस्तृत सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा।
सुसाइड नोट में छलका 2 साल का दर्द : कमलेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पिछले एक साल से गहरे डिप्रेशन (अवसाद) में था। उसने न्यूवोको पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमंतो विश्वास और क्लास टीचर अनुपम पाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना उसकी गलती सुने उसे दो साल तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
नोट के अनुसार, विवाद की जड़ 10वीं कक्षा में एक जूनियर छात्रा और एक सीनियर छात्र के साथ हुआ विवाद था। कमलेश का दावा था कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया, पैसे और मोबाइल रिचार्ज के लिए दबाव बनाया गया और जब उसने इसकी शिकायत की, तो प्राचार्य ने उसका पक्ष सुनने के बजाय उसे ही दोषी ठहराया।
छात्र ने लिखा— “प्रिंसिपल ने मेरे फोन के सबूत तक नहीं देखे और मुझे ही गलत बताया। मुझे जीते जी न्याय नहीं मिला, शायद मरने के बाद मिल जाए।”
परिजनों का आरोप: “जबरदस्ती दी सप्लीमेंट्री”
मृतक के पिता नारायण प्रसाद जायसवाल ने स्कूल प्रबंधन पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्राचार्य और शिक्षक ने उनके बेटे को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसे जानबूझकर दो विषयों में सप्लीमेंट्री दे दी गई।
पिता ने बताया कि जब वे रिपोर्ट कार्ड लेने गए, तो पता चला कि टीचर ने फर्जी हस्ताक्षर (डुप्लीकेट सिग्नेचर) कर छात्र को स्कूल से निकाल दिया था। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सहायता राशि की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशासनिक कार्रवाई और पुलिस जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं। न्यूवोको पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमंतो विश्वास और शिक्षक अनुपम पाल को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और लिखावट की जांच की जा रही है।
मुलमुला थाना पुलिस ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सुसाइड नोट में नामजद लोगों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक आश्वासन मिलने के बाद शाम 4 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।





