Chhattisgarh

CG Liquor scam: एजाज ढेबर से शराब घोटाले मामले में पूछताछ

Chhattisgarh शराब घोटाला (CG Liquor scam)मामले में Raipur के निवर्तमान महापौर एजाज ढेबर से eow के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

बुधवार को दोपहर में एजाज ढेबर अपने वकील के साथ ईओडब्ल्यू और acb के दफ्तर पहुंचे.

ईओडब्ल्यू ने 7 फरवरी को ही एजाज ढेबर और उसके कुछ करीबियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन निगम चुनाव का हवाला देते हुए ढेबर ने समय मांगा था.

ज्ञात हो कि इससे पहले भी ed यानी प्रवर्तन निदेशालय एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए तलब कर चुका है. उस समय ढेबर से ईडी के अधिकारियों ने लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की थी.

इस मामले में कुछ नए तथ्य मिले हैं. इसी के आधार पर एजाज ढेबर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

शराब घोटाला मामले में एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर फिलहाल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. अनवर ढेबर पर आरोप है कि उन्होंने ने ही शराब घोटाले के लिए सिंडिकेट का गठन किया था.

पैसे का लेन-देन और किसे कितना शेयर देना है, सब वही तय करते थे. इस मामले ईओडब्ल्यू और ईडी भी जांच कर रही है.इसी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी जेल में बंद हैं

कुछ दिन पहले ही कवासी लखमा के वकील ने ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Back to top button
close