CG Exam Update: छत्तीसगढ़ में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में परिवर्तन..DPI से आदेश जारी

CG Exam Update:छत्तीसगढ़ में होने वाली 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा (EXAM) के समय में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के नए आदेश के अनुसार, अब यह परीक्षा (EXAM) सुबह 8 बजे की जगह 9 बजे से शुरू होगी।
CG Exam Update:मीडिया रिपोर्ट अनुसार इसके अलावा, मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें वार्षिक परीक्षा (annual exam) में गैरमौजूद रहे छात्रों को पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री एग्जाम) में बैठने का मौका दिया जाएगा।
CG Exam Update:बता दे कि कक्षा 5वीं: टोटल 50 नंबर, जिसमें 40 नंबर रिटन एग्जाम और 10 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे।क्लास 8वीं: टोटल 100 नंबर, जिसमें 80 नंबर रिटन एग्जाम और 20 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे। स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे 5वीं-8वीं का टाइम टेबल
CG Exam Update:5वीं की परीक्षा 17 मार्च 2025 से होगी।8वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 से होगी।परीक्षा के दौरान संकुल, विकासखंड और जिला स्तर की टीमें निगरानी करेगी।आंसर शीट की जांच 30 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी।परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा संचालन को लेकर खबर है कि इसका जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की ज़िम्मेदारी होगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) स्कूल के हिसाब से नामिनल रोल तैयार कर DEO को देंगे। इसके बाद हर स्टूडेंट को रोल नंबर मिलेगा, जिसे 28 फरवरी तक स्कूल प्रमुखों को दिया जाएगा।