नगरीय निकाय चुनाव 2025: प्रत्याशियों और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खुला स्ट्रांग रूम

CG election 2025/नगरीय निकाय चुनाव 2025 चुनाव किए मतों की गिनती शनिवार को होनी है।बिलासपुर से मिली जानकारी अनुसार प्रत्याशियों और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खुल गया है।
CG election 2025।न्यायधानी में कोनी के आईटी भवन में सुबह नौ बजे मतों की गिनती शुरू होगी। बता दे कि यहां नगरीय निकाय चुनाव में करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार महापौर के लिए 8 और वार्ड पार्षद के लिए 272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद है।
शनिवार को इसके नतीजे आएंगे। निकाय में किसकी सरकार होगी यह फाइनल हो जाएगा।बिलासपुर में अहम मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार कोनी के स्ट्रॉन्ग रूम के 6 कमरों में 76 टेबल लगाए जाएंगे। 70 वार्डों की गणना के लिए 70 टेबल तो ज्यादा ईवीएम वाले वार्डों के लिए 6 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है।
शासकीय कर्मचारियों के डाले गए ईडीसी वोट की गिनती के लिए 2 अलग टेबल लगाए गए हैं।
हर टेबल पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। यानी 84 टेबलों पर 252 कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं, 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व रहेंगे। शुक्रवार को इन कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रशिक्षण दिया गया।
इधर रायपुर की बात करे तो रायपुर जिला प्रशासन ने सेजबहार में स्ट्रांग रूम बनाया है, जहां शनिवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस केंद्र पर रायपुर जिला अंतर्गत नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतगणना की जाएगी।
यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए रायपुर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि रायपुर के नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत सभी की मतगणना शनिवार को ही होनी है। रायपुर नगर निगम को लेकर सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां सभी 70 वार्ड की मतगणना होगी। अलग-अलग जोन के हिसाब से इसे बांटा गया है। ऐसे में 10 जोन पर अलग-अलग गिनती होगी।
प्रत्येक जोन में 7 वार्ड की काउंटिंग होगी। इसमें 104 टेबल रहेंगे। इसके साथ ही 10 ईटीवीएस होंगे। इस प्रकार कुल 114 टेबल होंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
सभी 10 जोन के लिए अलग-अलग एंट्री रहेगी। काउंटिंग एजेंटों के लिए अलग एंट्री की व्यवस्था की गई है। हमारी कोशिश शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने की है।
छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में ओवरऑल 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम वोट किया है।
रायपुर नगर निगम में 44.4 प्रतिशत, दुर्ग नगर निगम में 63.78 प्रतिशत, राजनांदगांव नगर निगम में 75.82 फीसदी, बिलासपुर में 55 फीसदी, अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, चिरमिरी में 66.82 प्रतिशत, जगदलपुर में 57.52 प्रतिशत, रायगढ़ में 70.91 फीसदी, कोरबा में 51.66 फीसदी और धमतरी जिले में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।