CG Cabinet Expansion: इन तीन विधायकों को आया सीएम हाउस से बुलावा! मुख्यमंत्री साय से करेंगे मुलाकात
सोमवार देर शाम मंत्री पद के दावेदार कई विधायक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जिनमें दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल थे। माना जा रहा है कि इन तीनों का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।

CG Cabinet Expansion।छत्तीसगढ़ की राजनीति में बुधवार का दिन बेहद अहम होने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार 20 अगस्त को होने जा रहा है।
CG Cabinet Expansion।सुबह साढ़े 10 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश की सियासत में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नए मंत्रियों की एंट्री होने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक इस विस्तार में तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
सोमवार देर शाम मंत्री पद के दावेदार कई विधायक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जिनमें दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल थे। माना जा रहा है कि इन तीनों का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।
CG Cabinet Expansion।भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल पर सहमत हो चुका है। इसमें संतुलन साधने के लिए सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखा गया है।
दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही प्रदेश में यादव समाज की बड़ी आबादी को देखते हुए उन्हें मंत्री बनाने की कवायद तेज हो गई है।
इसी तरह अंबिकापुर से भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। राजेश अग्रवाल ने हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी एंट्री से सरगुजा संभाग में भाजपा का आधार और मजबूत होगा।
अनुसूचित जाति वर्ग से प्रतिनिधित्व के लिए गुरु खुशवंत साहेब का नाम सबसे आगे है। वे रायपुर संभाग के आरंग से विधायक हैं और सतनामी समाज के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। इस समय रायपुर संभाग से केवल मंत्री टंकराम वर्मा कैबिनेट में हैं। इससे पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रहे थे।
ऐसे में रायपुर संभाग को संतुलित प्रतिनिधित्व देने और एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।CG Cabinet Expansion