CG Cabinet Expansion: मंत्री का ‘पावर हाउस’ वाला डायलॉग: 5 साल पुराने वीडियो ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल
छत्तीसगढ़ के एक और नए मंत्री राजेश अग्रवाल की सादगी चर्चा का विषय बन गई है। मंत्री पद की शपथ लेने के अगले ही दिन वह बिना किसी सुरक्षा के अपनी स्कूटी से मंदिर पहुँचे

Cg cabinet expansion।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हाल ही में एक नया विवाद सामने आया है। राज्य के नए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक साउथ फिल्म के डायलॉग पर रील बनाते दिख रहे हैं।
Cg cabinet expansion।कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने लिखा, ‘भाजपा के नए मंत्री की तरफ से पुराने मंत्रियों को प्यार भरा संदेश’।
यह वीडियो शपथ ग्रहण समारोह के ठीक एक दिन बाद वायरल हुआ है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वायरल वीडियो में गुरु खुशवंत साहेब अपनी मूँछों पर ताव देते हुए कह रहे हैं, “पावर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में होती है और जो कुर्सी में बैठा है वो पूरा पावर हाउस है।”
इस फिल्मी डायलॉग ने खास तौर पर ध्यान खींचा है। कांग्रेस के इस तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए, मंत्री खुशवंत ने इसे कांग्रेस की ओछी हरकत बताया है।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो पांच साल पुराना है और कांग्रेस नेताओं ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से इसे शपथ ग्रहण के दिन वायरल किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में सतनामी समाज का अपमान किया है, जबकि बीजेपी अब समाज को सम्मान दे रही है और समाज के हित में काम कर रही है।
भाजपा के नए मंत्री जी की ओर से भाजपा के पुराने मंत्रियों के लिए प्यार भरा संदेश… pic.twitter.com/zB3AlZdj1G
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 20, 2025
उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए पुराने वीडियो में राजनीति खोज रहे हैं।
एक और दिलचस्प घटना में, छत्तीसगढ़ के एक और नए मंत्री राजेश अग्रवाल की सादगी चर्चा का विषय बन गई है। मंत्री पद की शपथ लेने के अगले ही दिन वह बिना किसी सुरक्षा के अपनी स्कूटी से मंदिर पहुँचे।
लखनपुर स्थित अपने घर से एक किलोमीटर दूर प्राचीन शिव मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और स्कूटी से ही वापस लौट आए। रास्ते में वह लोगों का अभिवादन करते भी दिखे।
अग्रवाल ने कहा कि वह एक छोटे कार्यकर्ता हैं और संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका रोज का रूटीन है और वह हमेशा स्कूटी से ही मंदिर जाते हैं। गांव में प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं होती।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के सपने का भी जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उसी दिशा में काम कर रहे हैं।