Chhattisgarh

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कल होगा मंत्रिमंडल विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ; राजभवन से विधायकों को बुलावा

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ की साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य में बुधवार सुबह 11 बजे तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बड़ी खबर यह है कि सभी विधायकों को राजभवन से बुलावा भेजा गया है। राज्यपाल ने पत्र जारी कर बुधवार सुबह 10:30 बजे सभी विधायकों को राजभवन बुलाया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट में तीन नए चेहरे शामिल किए जाएंगे।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हो सका है कि किसे मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलेगी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कई नामों की चर्चा जोरों पर है।

CG Cabinet Expansion।मीडिया रिपोर्ट्स में राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एक ओर सत्ता पक्ष में नए चेहरों की एंट्री का इंतजार है, वहीं विपक्ष भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Back to top button