सीसीटीवी ने खोली पोल..आरोपियों ने उड़ाया कैश..सरकंडा पुलिस ने लौटाया

बिलासपुर…सरकंडा पुलिस ने मेडिकल दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। वारदात का खुलासा महज दो घंटे के भीतर कर किया है किया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी से चोरी की राशि भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, एकता कालोनी निवासी उमाशंकर प्रसाद, ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी साइंस कॉलेज रोड स्थित “मां शारदा मेडिकल स्टोर” से 13 जुलाई की रात अज्ञात चोर ने रुपए नगद पर हाथ साफ किया है।
मामले को विवेचना में लेकर पुलिस ने जाट पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एक किशोर की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। जांच को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के खोजबीन कर नाबालिग संदिग्ध को परिजनों के थाना लाया गया ।
पूछताछ में नाबालिग ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए रुपयों में खर्च किया है। पुलिस ने नाबालिग से बचे rupayo को अपने कब्जे में लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।