फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र से नौकरी का मामला, विभागों में जांच के आदेश, देनी होगी रिपोर्ट
जिन विभागों में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है, उनमें शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग और जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग शामिल हैं।

Cg news।मुंगेली। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है।
Cg news।फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे कर्मचारियों पर अब शिकंजा कसता नजर आ रहा है। अकेले मुंगेली जिले में 29 कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने का मामला उजागर हुआ है।
इनमें से 27 कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई तय मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जिन विभागों में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है, उनमें शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग और जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग शामिल हैं।
यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र की जांच कराएं और रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौंपें।
जिन 27 कर्मचारियों की सूची प्रशासन को सौंपी गई है, उनमें से कुछ की मेडिकल प्रमाणपत्र जांच पूरी हो चुकी है जबकि कुछ की जांच अभी शेष है।
कलेक्टर कार्यालय ने सभी विभाग प्रमुखों से मौजूदा स्थिति की विस्तृत जानकारी जल्द देने को कहा है, ताकि दोषियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सके।
फर्जी दिव्यांग बर्खास्त आदेश