Big news

अवैध निर्माण पर चला संयुक्त टीम का बुलडोजर…शराब का अवैेध कारखाना धवस्त…तहसीलदार ने बताया..कई लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

आधा दर्जन से अधिक कोचियों और अतिक्रमणकारियों की पहचान

बिलासपुर—पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्रवाई में घुटकू स्थित अतिक्रमण कर बनाए गए आदतन बदमाश के घर को जमीदोज कर दिया गया है। मकान का निर्माण तालाब के मेड़ से अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था । तहसीलदार श्रद्धा सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण कर बनाए गए मकान से शराब का देशी कारखाना संचालित किया जा रहा था। जांच पड़ताल के बाद कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर निर्माण को हटाया गया है। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के सरकारी जमीन पर अन्य अतिक्रमण को भी चिन्हांकित किया गया है। जल्द ही सभी के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाया जाएगा। 
 गनियारी तहसीलदार श्रद्धा सिंह की अगुवाई में पुलिस और राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने घूटकू खोलीपारा स्थित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया । अभियान के दोरान तालाब के मेड़ को अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध मकान को जमीदोज किया  । इस दौरान टीम ने शराब बनाने का देशी कारखाना भी ध्वस्त किया है।
     सोमवार को दोपहर गनियारी तहसीलदार श्रद्धा सिंह की अगुवाई में संयुक्त टीम ने व्यापक स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। श्रद्धा सिंह ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के संयुक्त आदेश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसी क्रम में जानकारी मिली कि घुटकू स्थित खोलीपारा तालाब को अतिक्रमण कर घर बनाया है। पुलिस जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि बनाए गए अवैध मकान में देशी शराब कारखाना संचालित किया जा रहा है। संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पक्का मकान को बुलडोज किया गया।
 कोनी थानेदार नवीन देवांगन ने बताया कि जमीदोज की कार्रवआई पुलिस और राजस्व प्रशासन ने मिलकर किया है। केदार लोनिया और उसके परिवार के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अलग अलग अपराध दर्ज हैं। इसमें अवैध शराब निर्माण, परिवहन और  सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बिक्री भी शामिल है। केदार लोनिया इस समय कोचियागिरी के जुर्म में जेल की सजा काट रहा है। प्रशासन के आदेश पर इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। के।
कार्रवाई में कोनी टीआई नवीन देवांगन,राजस्व निरीक्षक होमेश्वर प्रताप सिंह, पटवारी सूर्य प्रकाश शुक्ला, अमित तिर्की, कोटवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान  मौजूद थे।

Back to top button