Madhya Pradesh

Board exam result: ऑटो चालक का बेटा बना 12वीं में बुरहानपुर जिला टॉपर, जेईई मेंस भी पास

विद्यालय के शिक्षक प्रवीन हुसैन ने स्कूल के शानदार प्रदर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, "10वीं और 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। साइंस फैकल्टी में पांच छात्र जिला मेरिट में शामिल हैं। यह शिक्षकों की मेहनत और बच्चों के समर्पण का नतीजा है।"

Board exam result। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सुभाष उत्कर्ष विद्यालय के छात्र हर्ष राजपूत ने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई कर 12वीं में साइंस फैकल्टी की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया।

Board exam result।एक ऑटो चालक के बेटे हर्ष ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल जिले में टॉप किया, बल्कि प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा भी उत्तीर्ण की। उनकी इस उपलब्धि ने परिवार और परिचितों को गौरवान्वित किया है और विपरीत हालात में सपनों को सच करने की प्रेरणा दी है।

Board exam result।हर्ष ने 2025 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की गणित संकाय की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए कहा, “मैंने ‘लर्न, रिवीजन और प्रैक्टिस’ के नियम का पालन किया और निरंतर मेहनत की। सफलता अपने-आप मिली।”

Board exam result।हर्ष ने बताया कि उनके पिता ऑटो चालक हैं, जबकि मां जिनाबाद में सरकारी स्कूल में केमिस्ट्री की शिक्षिका हैं। उनका सपना कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना है। हर्ष ने कहा, “पिता की मेहनत और मां की दुआओं ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।”

हर्ष के पिता राजेंद्र सिंह राजपूत ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “मुझे अपने बेटे पर गर्व है। उसने वह कर दिखाया, जो मैं नहीं कर सका। यह मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल है।” उन्होंने अन्य माता-पिता को सलाह दी, “मेहनत करें और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि शिक्षा ही जीवन में सब कुछ है।”

विद्यालय के शिक्षक प्रवीन हुसैन ने स्कूल के शानदार प्रदर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, “10वीं और 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। साइंस फैकल्टी में पांच छात्र जिला मेरिट में शामिल हैं। यह शिक्षकों की मेहनत और बच्चों के समर्पण का नतीजा है।” उन्होंने स्कूल की सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लाइब्रेरी में जेईई और नीट की किताबें सहित सभी जरूरी पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्हें छात्रों को पढ़ने के लिए जारी किया जाता है। प्रवीन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में स्कूल मध्य प्रदेश में टॉप करेगा और इसका नाम और ऊंचा करेगा।

Back to top button