Board exam: 12वीं बोर्ड की विशिष्ट हिन्दी परीक्षा हुई.. 147 अनुपस्थित रहे

Board exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 1 मार्च को विशिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 9 हजार 110 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी।
जिसमें से 8 हजार 960 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 150 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
वहीं कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने बताया कि आज कक्षा 12वीं की पहला पेपर हिंदी विषय का रहा, जिसमें जिले के 7225 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 7110 विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं 55 छात्र अनुपस्थित रहे।
नकल प्रकरण शून्य रहा, कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए जिले में 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नकल प्रकरण रोकने के लिए 27 निरीक्षण (उड़नदस्ता) दल का गठन भी किया गया है, जिसमें तीन जिला स्तर के दल शामिल हैं।