Chhattisgarh

विधानसभा में भाजपा नेता ने अपने ही मंत्री को फंसाया…इस फैक्ट्री में 71 श्रम कानून का हो रहा उल्लंघन.. मौत के मुहाने पर खड़े मजदूर!

रायपुर…छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी निजी आयरन फैक्ट्री जयसवाल निको एक बार फिर सवालों के घेरे में है। विधानसभा में विधायक अनुज शर्मा द्वारा किए गए खुलासे में फैक्ट्री में 71 श्रम कानूनों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है, । जिससे सैकड़ों श्रमिकों की जान को गंभीर खतरा बताया गया है।

27 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 के बीच श्रम विभाग की जांच में फैक्ट्री में कई गंभीर कमियां पाई गई है।कारखाना अधिनियम 1948 की 43 धाराओं का उल्लंघन के अलावा न्यूनतम वेतन, संविदा श्रमिक, उपदान भुगतान, बोनस भुगतान, समान पारिश्रमिक, और श्रम कल्याण निधि अधिनियम समेत कुल 71 प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। 

किसी भी समय हो सकती है बड़ी दुर्घटना”

निरीक्षण में पाया गयान हैंि  फैक्ट्री के ऑक्सीजन प्लांट, एयर सस्पेंशन यूनिट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की संरचना अत्यंत जर्जर है और मरम्मत या जांच के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं

विधायक अनुज शर्मा ने यह मुद्दा विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया और कहा:

“जब फैक्ट्री की हालत इतनी खराब थी, तो उसे बंद क्यों नहीं किया गया? सिर्फ दिखावटी कार्रवाई करके फिर से संचालन की अनुमति दे दी गई।”

उन्होंने अध्यक्ष से मांग की कि:फैक्ट्री के फ्लैट प्रोडक्ट डिवीजन को तत्काल बंद किया जाए, जहां ऑक्सीजन निर्माण होता है।एक उच्च स्तरीय अंतरविभागीय जांच समिति का गठन किया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

सरकार की सफाई: ” दिया जाता है सुधार के लिए”

उद्योग मंत्री ने जवाब में कहा कि फैक्ट्री को तत्काल बंद नहीं किया जा सकता । सुधार के लिए अवसर दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को गंभीरता नजर आती है तो लिखित में दें, ताकि विशेष जांच कराई जा सके।

Back to top button