Chhattisgarh

क्रेडा अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी शिकायत पर बोली भाजपा,ठेकेदार इकाई ने भी कर दिया खंडन

CG news।भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने क्रेडा और उनके अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप पर कहा कि कांग्रेस की आदत है।

झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, भ्रष्टाचार में पैर के नाखून से लेकर सर के बाल तक डूबी कांग्रेस के पास अब केवल फर्जी शिकायतों का ही सहारा बचा है लेकिन इसमें भी वह हर बार मुंह की खाती है और क्रेडा की रजिस्टर्ड ठेकेदारों की संस्था ने शिकायत को फर्जी बताकर कांग्रेस की पोल खोल दी है।

श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस बार-बार ऐसी शिकायतें करवाती है, जिसमें ना तो शिकायत करने वाले का नाम स्पष्ट होता है ना उसका फोन नंबर लिखा होता है ,ना ही उसका पता होता है।

ऐसी शिकायतें करवाकर उनके फोटो खींचकर वह सोशल मीडिया पर प्रचारित करते हैं एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और बाद में ऐसी सभी शिकायतों की जांच के बाद वह फर्जी पाई जाती हैं।

स्पष्ट है कि फर्जी कांग्रेस को अब फर्जी शिकायत करने के अलावा कुछ सूझ नहीं रहा है। क्योंकि हर दिन कांग्रेस का नया भ्रष्टाचार सामने आता है।

श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हर विभाग में कमीशन तय कर दिया गया था और अब जब विष्णु देव साय जी की सरकार आई है।

जब नए निगम मंडल के अध्यक्ष कार्यभार संभाल चुके हैं तब ऐसे कई लोगों का पाप का धंधा भी बंद हो गया है।

जिससे वह परेशान है लेकिन विष्णु देव साय सरकार भ्रष्टाचार पर अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है, लगातार ऐसे लोगों की दुकान बंद होती रहेगी ,जिन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार से अपनी जेब में भरी थी।

Back to top button