बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार..संभावित वारदातें टलीं.. एसएसपी रजनेश ने कहा.. आरोपियों की खैर नहीं

बिलासपुर… जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने 15 से 17 अगस्त तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों को धर दबोचा। उनके कब्जे से धारदार हथियार बरामद किए गए और सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सिरगिट्टी पुलिस की सख़्त कार्रवाई
थाना सिरगिट्टी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 नग धारदार चाकू जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप रजक उर्फ पिंटू, संदीप रजक, शंकर रजक उर्फ राजा और संदीप साहू शामिल हैं। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल किया गया।
मोपका पुलिस की मुस्तैदी
थाना सरकंडा अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र मोपका की टीम ने दो युवकों को तलवारनुमा हथियार लहराकर दहशत फैलाने के आरोप में पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी अमरजीत रात्रे उर्फ भोला और त्रिदेव केवट उर्फ छोटू हैं। पुलिस ने मौके से 2 नग धारदार तलवारनुमा हथियार बरामद किए और आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।
सिविल लाइन पुलिस का एक्शन
कुदुदंड क्षेत्र में आपसी विवाद और मारपीट कर अशांति फैलाने वाले 6 युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों – शनि यादव, अवि यादव, वैभव होलकर, नवीन तिवारी, आकाश राव और सुजल श्रीवास – पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
तारबाहर पुलिस की धरपकड़
थाना तारबाहर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवकों को अवैध चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों में राजू साहू, आयुष गुप्ता और राजा उर्फ प्रशांत श्रीवास शामिल हैं। तीनों के पास से बटनदार चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कप्तान का सख़्त फरमान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जिले में हुड़दंगियों, चाकूबाजों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।