Bilaspur

Bilaspur पीएम आवास: आईएचएसडीपी के हितग्राही 31 अगस्त तक करें अंशदान जमा,नहीं करने पर दूसरे जरूरतमंद को आबंटित होगा आवास

बिलासपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना के आईएचएसडीपी घटक के आबंटित आवासों का 33 हजार रूपये हितग्राहियों द्वारा सालों से जमा नहीं किया गया है,उदासीनता बरतने और जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों के आवास को अब नगर निगम खाली कराकर दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को आबंटित करेगा।

इसके लिए नगर निगम ने ऐसे सभी हितग्राहियों को नोटिस जारी किया है। अंशदान जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों को निगम ने 31 अगस्त तक राशि जमा करने की मोहलत दी है,जिसमें दो किश्तों में भी जमा करने की सुविधा दी गई है।

नगर निगम प्रशासन ने सभी हितग्राहियों से अंशदान जमा करने की अपील की है।

साल 2017,2018,2019 में नगर निगम ने 6582 आईएचएसडीपी के आवास आबंटित किए थे। जिसमें अंशदान के रूप में हितग्राहियों को 33 हजार रूपये जमा करना था। पर इतने साल बाद भी हितग्राहियों ने अंशदान जमा नहीं किया है,जबकि निगम द्वारा कई बार राशि जमा करने के लिए कहा गया है। नोटिस मिलने के बाद लोग बड़ी संख्या में राशि जमा करने के लिए विकास भवन पहुंच रहे हैं।

Back to top button