Chhattisgarh

भारतमाला परियोजना: भूमि अधिग्रहण मामलों के शीघ्र निराकरण और उसमें फैले भ्रष्टाचार की जांच की माँग

दिल्ली। बुधवार को नई दिल्ली में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari से मुलाकात की ।

इस मुलाकात के दौरान प्रदेश से जुड़े अनेक मामलों में चर्चा हुई। श्री अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से कुम्हारी टोल प्लाज़ा को बंद करने और रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने हेतु कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

कुम्हारी टोल प्लाज़ा की मियाद खत्म होने के बावजूद इसका अवैध संचालन वर्षों से जनता को परेशान कर रहा है। इसके तत्काल बंद करने की माँग रखी।

श्री अग्रवाल ने रिंग रोड नं. 01 (NH-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने का अनुरोध किया, जिससे जाम की समस्या में राहत मिल सके।रायपुर में प्रस्तावित तीन फ्लाईओवर के साथ-साथ तेलीबांधा से ज़ोरा तक चौथे फ्लाईओवर के निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने की ज़रूरत को रेखांकित किया।

श्री अग्रवाल ने NH-30 (शदाणी दरबार व कमल विहार चौक) पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण व NH-30 एक्सप्रेस हाईवे को NHAI को सौंपने की माँग की।

भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण मामलों के शीघ्र निराकरण और उसमें फैले भ्रष्टाचार की जांच की माँग की। उन्होंने कहा कि रायपुर को एक आधुनिक, सुविधायुक्त और तेज़ गति से विकसित राजधानी बनाना है।

Back to top button