india

akshaya tritiya 2025 – अक्षय तृतीया 2025 पर बन रहे दुर्लभ योग, इन तीन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों की स्थिति के हिसाब से कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में गजकेसरी के साथ कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है, जिससे इन राशियों की चमक सकती है किस्मत

Akshaya Tritiya 2025, Gajkesari Rajyog, Lakshmi Narayan Yog And Malvaya Rajyog, Chaturgrahi Yog:अक्षय तृतीया 2025 इस बार बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि इस शुभ तिथि पर कई दुर्लभ राजयोगों का संयोग बन रहा है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है यानी इस दिन बिना किसी विशेष मुहूर्त के कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है और वह फलदायी होता है।

30 अप्रैल को पड़ रही अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग और मालव्य राजयोग जैसे अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं, जिससे कुछ राशियों के लिए यह दिन अपार सौभाग्य और सफलता लेकर आएगा।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस दिन मीन राशि में शनि, बुध, शुक्र और राहु के विराजमान होने से चतुर्ग्रही योग के साथ मालव्य योग और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है।

वहीं वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु के मिलन से गजकेसरी योग भी बन रहा है। इतना ही नहीं, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी इस दिन को और अधिक शुभ बना रहे हैं। इन विशेष योगों का असर कुछ राशियों पर बेहद सकारात्मक तरीके से पड़ेगा।

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह दिन करियर और आर्थिक दृष्टि से बेहद लाभकारी रहेगा। लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत होगा और मां लक्ष्मी तथा भगवान कुबेर की कृपा से हर क्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और प्रमोशन के संकेत भी मिल रहे हैं। निवेश, वाहन या संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय अत्यंत शुभ है।

मीन राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया अत्यंत विशेष रहने वाली है क्योंकि इसी राशि में कई बड़े राजयोग बन रहे हैं। नौकरी में सफलता के साथ-साथ नई संपत्ति या वाहन की प्राप्ति हो सकती है। अटका हुआ धन वापस मिलेगा और करियर में नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी जिससे उच्च पद की प्राप्ति संभव है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और मां लक्ष्मी की कृपा से खुशियों की बरसात होगी।

मिथुन राशि के जातकों को इस दिन व्यवसाय में विशेष मुनाफा मिलने के संकेत हैं। कोई बड़ा ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति मिल सकती है। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पैसों से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी। इस दिन पिता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और पारिवारिक सहयोग भी मिलेगा।

Back to top button