Chhattisgarh

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुरनगर में प्रवेश उत्सव संपन्न 

जशपुर ।जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका जशपुर के अध्यक्ष अरविंद कुमार भगत ने अभिभावकों, विद्यार्थियों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा व संस्कार जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।

पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. उन्होंने बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं भी दीं.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश राम ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है ।

जिसके कारण इस विद्यालय की पहचान प्रदेश स्तर पर है, बच्चों को पूरी लगन से पढ़ाई कर बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहिए.

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व वार्ड क्र 03 के पार्षद राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम में सम्बोधन में कहा की इस विद्यालय की स्थापना रियासत काल में सन् 1932 ई. में की गयी थी जिसे वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के नाम से जाना जाता है

यह विद्यालय अपनी उपलब्धियों के लिए विख्यात है इसे हमेशा बरकरार रखना होगा. प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों का बहुआयामी विकास है।

यहाँ के बच्चे हर वर्ष बोर्ड की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर जशपुर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रौशन कर रहें है।

इस प्रवेश उत्सव के आयोजन के माध्यम से नवप्रवेशित बच्चों में विद्यालय व अध्ययन के प्रति सकारात्मक सोच का संचार किया जाता है . मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथिगण व संस्था के प्राचार्य के द्वारा कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गयी तथा निःशुल्क पुस्तक व शाला गणवेश का वितरण किया गया.

कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत शाला परिसर में नीम के पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया.

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश सोनी, संतोष सिंह, आशुतोष राय, शुभम गुप्ता भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आभार ज्ञापन उप प्राचार्य महेश गुप्ता व संचालन शिक्षक जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखेश्वर भगत, सुदर्शन साय, रोहिणी सिन्हा,प्रधान सर, कोलेता तिग्गा, सरस्वती भगत, कांताश्राणी टोप्पो, श्रुति, निरंजन कुजूर, विकास पाण्डेय, सचिना मिंज, सुरेश तांडी, समीर टोप्पो, मनीषा मिंज, गायत्री यादव, प्रतिमा त्रिपाठी, पुष्पलता सिदार के साथ ही समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण व विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Back to top button