Bilaspur

झांसा देकर युवती का शोषण…कराया गर्भपात.. आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार

बिलासपुर… सरकंडा थाना पुलिस ने महिला संबंधी अपराध के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने 27 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी बंगालीपारा निवासी यश यादव उर्फ बिट्टू से उसकी जान-पहचान थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। इस दौरान गर्भवती हो गयी. । आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया। शादी की बात करने पर आरोपी ने मारपीट किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Back to top button