Chhattisgarh

Kondagaon News : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 मई से

Kondagaon News :कोंडागांव/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से 14 मई से 6 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फुटबॉल,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,जूडो,कराते,तीरंदाजी,स्वीमिंग,कैरम,शतरंज शामिल है और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विविध खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर का शुभारंभ 14 मई को प्रातः 5.30 बजे तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में योगाभ्यास के साथ किया जाएगा। इसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक भाग ले सकते हैं।
प्रशिक्षण समय
सामान्य खेलों के लिए प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक एवं शाम 4.00 से 6.00 बजे तक वही स्वीमिंग के लिए प्रातः 6.00 से 8.00 बजे तक एवं शाम 4.00 से 6.00 बजे तक आयोजित होगी।
प्रशिक्षण स्थल
आरचरी खेलो इंडिया सेंटर बडेकनेरा, फुटबॉल विकास नगर आउटडोर स्टेडियम, जूडो मल्टीपरपस हॉल ऑडिटोरियम के पीछे, स्वीमिंग नगरपालिका स्वीमिंग पूल, टेबलटेनिस इंडोर स्टेडियम विकास नगर, एनसीसी मैदान हॉल, बैडमिटन मल्टीपरपस हॉल ऑडिटोरियम के बाजू, विकास नगर इंडोर स्टेडियम, चेस एवं कैरम, जवाहर नवोदय स्कूल, कराते टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। साथ ही शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।Kondagaon News
Back to top button