Chhattisgarh

Chhattisgarh News: 10 मई से जिले में शुरू होगा समर कैंप

Chhattisgarh News:कोंडागांव/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 10 मई से 5 जून तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, कराते, तीरंदाजी (आर्चरी), स्वीमिंग, कैरम और शतरंज जैसे खेलों का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक होगा। स्वीमिंग का प्रशिक्षण सुबह 8 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक अलग से संचालित किया जाएगा।

गतिविधियों की शुरुआत हर दिन सुबह योग सत्र से होगी, जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न खेल व रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। कैंप में अधिकतम 19 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकेंगे। आयोजन के लिए स्थान चयन और आवश्यक व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी खेल विभाग को सौंपी गई है। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार को निर्देश दिए गए हैं कि सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएं।

प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क होगा, और इसके लिए खिलाड़ियों का पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन फॉर्म खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय तथा शिक्षा विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं। विकासखंड स्तर से भाग लेने वाले बच्चों के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं समर कैंप के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर सेना को सौंपी गई है।
शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सभी आवश्यक खेल सामग्री और उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण स्थल
आरचरी- खेलो इंडिया सेंटर बडेकनेरा, फुटबॉल- विकास नगर आउटडोर स्टेडियम, जूडो- मल्टीपरपस हॉल ऑडिटोरियम के पीछे, स्वीमिंग- नगरपालिका स्वीमिंग पूल, टेबलटेनिस- इंडोर स्टेडियम विकास नगर, एनसीसी मैदान हॉल में बैडमिंटन, मल्टीपरपस हॉल ऑडिटोरियन के बाजू, विकास नगर इंडोर स्टेडियम में चेस एवं कैरम, जवाहर नवोदय स्कूल में कराते टाउन हॉल में आयोजित होंगी।
आयोजित इस बैठक में प्रशिक्षक, व्यायाम शिक्षक, राष्ट्रीय खिलाडी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला सेनानी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom girişcasibom