Chhattisgarh News : बड़ी चोरी की वारदात.. पुलिस कांस्टेबल के घर से लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए चोर

Chhattisgarh News : रायगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने इस बार पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक के घर को ही अपना निशाना बना लिया। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने न सिर्फ पुलिस महकमे को चौंकाया है, बल्कि इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल बना दिया है।
जानकारी के मुताबिक कांटाहरदी गांव निवासी महेंद्र कुमार सिदार रायगढ़ पुलिस की जिला विशेष शाखा में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। 7 मई को वह इमरजेंसी छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे थे।
8 मई की रात वह अपने माता-पिता और गांव के बरातू यादव को लेकर एक शादी समारोह में ग्राम शंकरपाली गए थे। जब वे 9 मई की रात करीब पौने दो बजे शादी से लौटे, तब उन्हें घर में चोरी का अहसास हुआ।
महेंद्र जब अपने साथी बरातू यादव को उसके घर छोड़कर लौटे, तब उन्होंने देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर में घुसने पर पता चला कि चोरों ने तीन अलग-अलग कमरों की अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए हैं और वहां रखे गए नगदी 47 हजार रुपए समेत कुल 4 लाख 16 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं।
घटना के तुरंत बाद महेंद्र ने आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने कोतरा रोड थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि पीड़ित स्वयं एक पुलिसकर्मी हैं और इसके बावजूद उनके घर को टारगेट बनाया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि इलाके में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।