CG Board Result 2025: 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, कांकेर के अखिल बने टॉपर
वहीं, दूसरे नंबर पर MCB जिले की श्रुति मंगतानि हैं, जिन्होंने 97.40% हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर बेमेतरा की वैशाली साहू हैं. उन्होंने 97.20% हासिल किए हैं.

CG Board Result 2025।छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. CM विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी किया. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 54 हजार 906 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 1 लाख 94 हजार 906 छात्र पास हुए हैं.
कांकेर के अखिल सेन ने छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 98.20% हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर MCB जिले की श्रुति मंगतानि हैं, जिन्होंने 97.40% हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर बेमेतरा की वैशाली साहू हैं. उन्होंने 97.20% हासिल किए हैं.
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 81.87% छात्र पास हुए हैं. इनमें से 84.67% लड़कियां और 78.07% लड़के पास हुए हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.nic.in पर जारी होगा.
CG Board Result 2025: Chhattisgarh दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा नतीजे जारी