MP Board Result 2024: 6 मई को शाम 5 बजे आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे देखें मार्कशीट

MP Board Result 2024:मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की तारीख और समय का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
MP Board Result 2024।इस बार रिजल्ट 6 मई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। खास बात ये है कि खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस से रिजल्ट का औपचारिक ऐलान करेंगे। बोर्ड ने इसे लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिससे अब छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है।
इस साल लगभग 16 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा Digilocker पर लॉगइन कर भी परिणाम देखा जा सकता है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर से MPBSE MOBILE App या MP Mobile App डाउनलोड कर ‘Know Your Result’ विकल्प चुनकर रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करने पर भी मार्कशीट देखी जा सकेगी।
इस बार का रिजल्ट सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके साथ एक बड़ी राहत की घोषणा भी हुई है। अगर कोई छात्र मेन एग्जाम में फेल होता है, तो उसे पूरे साल इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
MP बोर्ड ने नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत यह फैसला लिया है कि फेल होने वाले छात्र जुलाई में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।
इस पहल से छात्रों को एक और मौका मिलेगा और उनका एक साल खराब नहीं होगा। यह बदलाव न केवल छात्रों के मानसिक दबाव को कम करेगा, बल्कि उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने का बेहतर मौका भी देगा।