CG Weather Alert- छत्तीसगढ़ में गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में पारा 40 पार, बस्तर में बारिश की संभावना—जानें अगले 5 दिन का मौसम हाल
बिलासपुर में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। बुधवार को जहां तापमान 38.3 डिग्री था, वह गुरुवार को बढ़कर 40.3 डिग्री पहुंच गया। आसमान बिल्कुल साफ रहा और सीधी धूप ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। रात का तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे यहां भी राहत नहीं मिल सकी।

CG Weather Alert-छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचकर लोगों को बेहाल कर दिया है। खासकर राजनांदगांव, बिलासपुर और राजधानी रायपुर में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लू और हीट स्ट्रोक का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है, जिससे दिन के समय बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है।
CG Weather Alert-राजधानी रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है। हल्के बादल जरूर नजर आएंगे, लेकिन गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
CG Weather Alert-वहीं, गुरुवार को राजनांदगांव में इस सीजन का सबसे ऊंचा तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, जो गर्मी के तीव्र रूप को दर्शाता है। रात का तापमान भी 25.5 डिग्री रहा, जिससे लोगों को रात में भी गर्माहट और उमस का सामना करना पड़ा।
CG Weather Alert-बिलासपुर में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। बुधवार को जहां तापमान 38.3 डिग्री था, वह गुरुवार को बढ़कर 40.3 डिग्री पहुंच गया। आसमान बिल्कुल साफ रहा और सीधी धूप ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। रात का तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे यहां भी राहत नहीं मिल सकी।
दूसरी ओर बस्तर संभाग में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन के कारण यहां गरज-चमक और अंधड़ के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में 20 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश और तेज हवाएं यहां के तापमान को कुछ हद तक नियंत्रित कर सकती हैं।
सरगुजा संभाग में भी मौसम फिलहाल बाकी प्रदेश के मुकाबले थोड़ा नरम बना हुआ है। अंबिकापुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से हल्का नीचे रहा। हालांकि मौसम विभाग ने बलरामपुर और जशपुर में आज हल्की बारिश और अंधड़ की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ से होकर असम तक फैली एक ट्रफ लाइन इस पूरे बदलाव का कारण है। इस सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी गरज-चमक और बारिश का कारण बन रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।