Big news

फिर पकड़ाया शराब का जखीरा…संयुक्त टीम ने 9 ठिकानों में बोला धावा…खेत से 3300 किलो लहान बरामद…211 लीटर शराब जब्त

211लीटर महुआ शराब, टीम ने पकड़ा 3300 किलोग्राम महुआ लहान

बिलासपुर—आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने लगातार तीसरे दिन भी कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर तखतपुर वृत्त में धावा बोला। संयुक्त टीम ने ग्राम गनियारी,घुटकू और बेलटुकरी में रेड कार्रवाई के दौरान शराब और लहान का जखीरा जब्त किया। सहायक आबकारी उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कार्रवआई के दौरान टीम को बड़ी सफलता मिली है। कुल 211 लीटर शराब के अलावा 3300 किलोग्राम लहान बरामद किया गया है। लहान को टीम ने मौके पर नष्ट भी कर दिया है।
आबकारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि आबकारी की संयुक्त टीम ने कलेक्टर के आदेश पर गनियारी घुटकू बेलटुकरी में क्रमिक रूप से धावा बोला है। दो जगह छापामार कार्रवआई के दौरान टीम ने कुल दो मामले दर्ज किए हैं। टीम ने इस मौके पर 211लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। इसके अलावा  215 डिब्बों में कुल 3300 किलोग्राम महुआ पास लहान बरामद कर नष्ट कर दिया है।
211 लीटर शराब जब्त..एक गिरफ्तार
              सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने जानकारी दी है कि ग्राम गनियारी में छापामार कार्रवाई के दौरान पुनिता बाई वर्मा  से 8 लीटर महुआ शराब दर्ज कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) का अपराध दर्ज किया गया है। इसके अलावा टीम ने गनियारी स्थित एक खेत में छुपाकर रखी गई 203 लीटर से अधिक महुआ शराब कब्जे मेैं लिया है। साथ ही 3300किलोग्राम  महुआ पास लाहान लावारिश हालत में बरामद किया है।
यहां से बरामद हुआ लावारिश शराब
         लावारिश शराब और लहान मामले को दर्ज करने के अलावा टीम ने प्रकरण को विवेचना में लिया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। नवनीत तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  छबीलाल पटेल आबकरी  उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला रमेश दुबे भूपेंद्र जामरे  और मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी ,जनक राम जगत, जयशंकर कमलेश अनिल पाण्डेय, कल्याण चेहरा आरक्षक प्रभुवन बघेल नवनीत पाण्डे राहुल दुबे समेत सिद्धार्थ श्रीवास्तव, ललित सिंह जितेंद्र शर्मा संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध
 नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि पिछले तीन दिनों की लगातार कार्रवाई में अधिकांश महुआ शराब का निर्माण करने वालों को जेल भेजा गया है। आज की कार्रवाई में खेतों में छिपाकर रखे गए बरामद कच्ची शराब और लहान प्रकरण में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज किया गया है।
तीन गांव के 9 ठिकानों पर धावा
संयुक्त टीम ने इसके अलावा गनियारी के 9 स्थानों सत्यवती वर्मा कुंवरिया वर्मा पुष्पा वर्मा रतवाई वर्मा अन्नपूर्णा वर्मा सिद्धांत वर्मा जानू वर्मा मंगलीन बाई वर्मा शिववर्मा  धावा बोला। साथ ही ग्राम बेलटुकरी में संदीप वर्मा आदिप वर्मा  दुर्गा बाई वर्मा के ठिकाने पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसी तरह घुटकू  में केसर लोनिया धनीराम लोनिया के घर में आबकारी की संयुक्त टीम दबिश दी है।

Back to top button