india

Kharmas 2025 End Date: 14 अप्रैल से फिर गूंजेंगी शहनाइयां.. खत्म हो रहा खरमास, जानिए अप्रैल में विवाह के लिए कौन-से हैं सबसे शुभ दिन

मार्च में खरमास की शुरुआत 14 तारीख से हुई थी. हिंदू धर्म में खरमास की अवधि मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं मानी गई है. ऐसे में इस दौरान सभी शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल में खरमास कब खत्म होगा और किस दिन से सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

Kharmas 2025 End Date: हिंदू पंचांग के अनुसार इन दिनों खरमास चल रहा है, जिसकी शुरुआत 14 मार्च 2025 को हुई थी। खरमास की अवधि को मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान शादी, सगाई, गृह प्रवेश, नामकरण और अन्य शुभ काम नहीं किए जाते। लेकिन अब एक महीने की इस धार्मिक प्रतीक्षा का अंत होने वाला है और अप्रैल में फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत होने जा रही है।

Kharmas 2025 End Date/खरमास तब लगता है जब सूर्य देव मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य का यह गोचर धार्मिक रूप से विशेष महत्व रखता है क्योंकि सूर्य जब इन राशियों में रहते हैं तो उनका तेज कम हो जाता है और इसे शुभ कार्यों के लिए प्रतिकूल माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है और उनका तेज ही शुभ कार्यों की सफलता में भूमिका निभाता है।

इस बार खरमास 13 अप्रैल 2025 की रात 3:21 बजे समाप्त हो जाएगा, जब सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी खत्म हो जाएगी और 14 अप्रैल से एक बार फिर विवाह, गृह प्रवेश, सगाई जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

अप्रैल 2025 में विवाह के लिए कुल 9 शुभ तिथियां मिल रही हैं, जिनमें 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल शामिल हैं। इन दिनों आप किसी विद्वान पंडित से मुहूर्त निकलवाकर विवाह जैसे पावन आयोजन कर सकते हैं।

खरमास की समाप्ति के साथ ही शुभ कार्यों का नया सिलसिला शुरू होगा, जिससे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होगा। जो लोग मार्च के महीने में विवाह जैसे शुभ अवसर की योजना नहीं बना पाए थे, उनके लिए अप्रैल का महीना बेहद खास रहने वाला है।
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. cgwall इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Back to top button