CG NEWS:कुदरगढ़ महोत्सव में पहुंचे CM साय ने सूरजपुर जिले को दी 105 करोड़ की सौगात

CG NEWS:सूरजपुर ।चैत्र नवरात्र के अवसर पर कुदरगढ़ महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने जिलेवासियों को करोड़ों रूपए की सौगात देते हुए जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा छ.ग. निर्माण मण्डल परियोजना संभाग कोरिया अंतर्गत 459.97 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 2 कार्य, कार्यापालन अभियंता लोक निर्माण विभाग(भ/स) संभाग सूरजपुर अंतर्गत 5517.92 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 कार्य, कार्यापालन अभियंता जल संसाधन संभाग सूरजपुर अंतर्गत 1426.8 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 6 कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत 160.23 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 21 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 48 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 कार्य का भूमिपूजन किया गया।
वहीं कार्यापालन अभियंता लोक निर्माण विभाग(भ/स) संभाग सूरजपुर अंतर्गत 2480.25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 03 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.से.) अंतर्गत 152.97 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 34.88 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कार्य, छ.ग. स्टे.पॉ. डि.कं.लि. (संचा./संधा.) संभाग सूरजपुर अंतर्गत 262.49 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कार्य का लोकार्पण किया गया।