CG Jobs: सहायक जिला समन्वयक व लेखापाल रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित

CG Jobs:बलरामपुर/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में जिला पंचायत अंतर्गत डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र में 1-1 पद कुल 02 पदों की पूर्ति किया जाना है।
जिसमें सहायक जिला समन्वयक के 01 एवं लेखापाल के 01 रिक्त पद भरा जाना है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित आवेदन पत्र में भरकर 22 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रयास बालक कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा नवीं के प्राक्चयन की परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिसके लिए प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 में कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है परीक्षार्थी परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में समस्या हो रही है तो संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में कार्यालयीन समय प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।