Big news
सूदखोर ने डॉक्टर परिवार का जीना किया मुश्किल…कोरे कागज पर कराया दस्तखत…16 की जगह 30 लाख वसूला..पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूदखोरों ने डॉक्टर समेत परिवार का किया जीना मुश्किल

बिलासपुर—-सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर व्याज में रूपया चलाने और प्रताड़ित करने वाले सूदखोरो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा – 508(5), 331, 3(5) और 3, 4 एक्ट के तहत न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मास्टर माइन्ड आशीष टण्डन समेत मनोज बंजारे और सूरज सोनवानी है। पकड़े गए तीनों आरोपी सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सूदखोर ने जीना मुश्किल किया
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 31 मार्च 3.2025 को सरकन्डा निवासी डॉक्टर संजय बंजारे सूदखोरों के खिलाफ प्रताड़ना का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 3 साल पहले आशीष टण्डन से परिचय हुआ। जानकारी मिली कि आशीष टण्डन लोगों को ब्याज में पैसा देता है। घरेलू जरूरत के कारण 2022 और 2023 में अलग अलग कुल 16 लाख रूपये आशीष टण्डन से उधार में लिया।
16 की जगह 30 लाख दिया
पीड़ित डाक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि अब तक लिए गए 16 की उधारी के एवज में 30 लाख रूपयों का भुगतान कर चुका है। आरोपी को रूपया फोन पे और नगद में दिया है। बावजूद इसके आशीष टण्डन 27 लाख रूपये ब्याज सहित मांग रहा है। लगातार दबाव डालकर प्रताड़ित कर रहा है। असामाजिक तत्व के साथ घर आकर धमकी देता है। इतना ही नही आरोपी ने जान माल की धमकी देकर कोरे स्टाम्प पेपर में हस्ताक्षर भी कराया है। रायपुर में स्थित मेरे मकान को बिक्री करने का इकरारनामा होने का धमकी देता है।
कोरे कागज पर कराया दस्तखत
सूदखोर से परेशान डाक्टर ने बताया कि 31 मार्च .2025 को आरोपी ने फोन पर धमकी दिया कि 5 लाख रूपये नहीं दिया तो साथियों के साथ आ रहा हूं, कैसे लेना है मैं जानता हूं,। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुये शाम को घर आया और अपने साथी मनोज बंजारा के साथ घर अंदर घुस गया। 5 लाख रूपये मांगते हुये कहा कि जब तक पैसा नहीं देगा घर से नहीं जायेगा। इस दौरान आरोपी का तीसरा साथी सूरज सोनवानी फ्लैट के नीचे आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। आशीष टण्डन और मनोज बंजारा समेत सूरज सोनवानी से पूरा परिवार डर गया है। उसके परिवार पर कभी भी कोई आफत आ सकती है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को तत्काल विवेचना में लिया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को अवगत कराया।
कप्तान का आदेश,आरोपी गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस ने कप्तान के आदेश पर टीम तैयार कर तत्काल आरोपी आशीष टण्डन, मनोज बंजारा और सूरज सोनवानी को घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी आशीष टण्डन ने पुलिस के सामने ब्याज में रकम देने संबंधी नोटिस भेजने या किसी प्रकार का दस्तावेज होने से इंकार किया। साथ ही जुर्म कबूल किया कि डॉक्टर ने पूरा रूपया दे दिया है। बावजूद इसके लगातार प्रताड़ित कर रहा है
पुलिस ने तत्काल आरोपी आशीष टण्डन, मनोज बंजारा एवं सूरज सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे