Big news

लूटपाट और मारपीट जुर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…पुलिस ने किया लूट का सामान बरामद…आरोपी को भेजा जेल..दूसरे की तलाश

कोरबा निवासी को रोककर मारापीटा..आरोपियों ने लूटपार भी किया

बिलासपुर–तोरवा पुलिस ने कोरबा निवासी युवक से मारपीट और लूटपाट के लिए जिम्मेदार युवक गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी के साथ बाइक सवार से लूटपाट और मारपीट का जुर्म कबूल किया। अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया ैह। 
  तोरवा पुलिस ने मोबाइल लूटपाट का आदतन बदमाश आरोपी संतोष चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार 19 जनवरी को पाली कोरबा निवासी दिलीप महंत ने मोबाइल लूटपाट और मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 19 जनवरी की शाम करीब आठ बजे मोटरसाइकिल से बुआ को लेने गुरुनानक चौक जा रहा था । देवरीडीह गौरा चौरा पहुंचते ही  दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोका।
पीड़ित ने जानकारी दिया कि दोनो को रास्ता से हटने को कहा। आरोपियों ने गाली गलौच के साथ मारना पीटना शुरू कर दिया। और महंगी मोबाइल लेकर फरार हो गए। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया।सीसीटीवी खंगालने के दौरान जानकारी मिली कि आरोपियों का नाम संतोष चौहान उर्फ सेंडी और बादल है।
जानकारी के बाद फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। अन्ततः मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष चौहान उर्फ सेंडी को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लूटपाट और मारपीट का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि लूटपाट की घटना को बादल भोई के साथ मिलकर अंजाम दिया है। मोबाइल बरामद कर पुलिस ने आरोपी संतोष चौहान को न्यायालय के हवाले किया है।

Back to top button
close