प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: प्रेम में असफलता ने ली दो जिंदगियां

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत देखने को मिला, जहां प्रेम में असफलता के कारण एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी। यह घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐर की है, जहां शुक्रवार देर रात प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची और विवाद के बाद जहर खा लिया। उसे देखकर प्रेमी ने भी जहर खा लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शादी के बाद भी जारी था प्रेम प्रसंग
22 वर्षीय मोहिनी द्विवेदी और राहुल लोधी एक-दूसरे से कई वर्षों से प्रेम करते थे। लेकिन मोहिनी की शादी डेढ़ साल पहले उरई शहर के अवनीश चतुर्वेदी से हो गई। शादी के बाद भी मोहिनी और राहुल के बीच मिलना-जुलना जारी रहा, लेकिन दूरी बढ़ने लगी। जब मोहिनी अपने मायके ग्राम ऐर आई, तो वह शुक्रवार की रात राहुल से मिलने उसके घर पहुंची।
मुलाकात के दौरान हुआ विवाद, गुस्से में उठाया जानलेवा कदम
रात के अंधेरे में मोहिनी और राहुल की मुलाकात एक गंभीर विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर मोहिनी ने जहर खा लिया, जो वह अपने साथ लाई थी। इसके बाद वह अपने घर चली गई, लेकिन राहुल पर इसका गहरा असर पड़ा और उसने भी जहर खा लिया।
इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
शनिवार सुबह दोनों की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया। जहां मोहिनी ने दम तोड़ दिया, जबकि राहुल की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे कानपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
गांव में पसरा मातम, पुलिस कर रही जांच
इस घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और लोग इस प्रेमी जोड़े के दर्दनाक अंत पर चर्चाएं करने लगे। सूचना मिलते ही डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। डिप्टी एसपी अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध था और विवाद के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।