LIVE UPDATE

हमारे बारे में

सीजी वॉल (CG Wall) – आपकी खबर, आपका समय

छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का न्यूज़ पोर्टल “सीजी वॉल” (CG Wall) आपके सामने है। हमारा मकसद इंटरनेट के संजाल में शामिल खबरी साईट्स की भीड़ का सिर्फ एक हिस्सा बनना नहीं है, बल्कि हम उन जागरूक पाठकों और दर्शकों के बीच खड़े हैं जिन्हें सही और सटीक खबरों की तलाश रहती है।

हमारा उद्देश्य (Our Mission) हमारा प्रयास इस दिशा में है कि मौजूदा तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर खबरों को तुरंत खबर चाहने वालों तक पहुंचाया जा सके। पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले करीब तीस साल का तज़ुर्बा कहता है कि वक्त के साथ इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। अस्सी-नब्बे के दशक में अखबार निकालना वक्त के साथ चलते हुए उससे आगे निकलने की प्रक्रिया थी, लेकिन आज इंटरनेट के युग में इसकी रफ़्तार कई गुना बढ़ाई जा सकती है।

हमारा मानना है कि किसी भी ख़बर को एकदम ताजा हालात में पाठकों के सामने रखा जाना चाहिए। पाठक को अब सुबह के अख़बार और शाम के न्यूज़ बुलेटिन का इंतजार न करना पड़े—बस की-बोर्ड या मोबाइल पर एक क्लिक से वे ठीक समय पर हर ख़बर की जानकारी ले सकें।

हमारी प्रतिबद्धता (Our Commitment) आज की पत्रकारिता में अक्सर गिरावट की बातें होती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं मानते। पत्रकारिता अच्छी थी, अच्छी है, और जो लोग सही मायनों में पत्रकारिता करना चाहते हैं, वे कर भी रहे हैं। माध्यम भले ही बदल गया हो और हम प्रिंट से डिजिटल की ओर बढ़ गए हों, लेकिन पत्रकारिता के मूल्य वही हैं।

इस “साख की छत” को बचाए रखने में वेब पत्रकारिता एक मजबूत खंभे की भूमिका निभा सकती है। हमारी कोशिश होगी कि “सीजी वॉल” खबरों की एक ऐसी “दीवार” बने जहाँ सभी को अपने मनमाफ़िक और विश्वसनीय खबरें मिल सकें। वेब पत्रकारिता के इस मंच का इस्तेमाल वास्तविक पत्रकारिता के लिए हो—इसी मकसद को सामने रखकर हमने यह कोशिश शुरू की है।


संपादकीय टीम (Editorial Team)

हमारी टीम में दशकों का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं, जो खबरों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हैं।

रुद्र अवस्थी (प्रधान संपादक)

(Editor-in-Chief)

रुद्र अवस्थी छत्तीसगढ़ के एक ऐसे वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पत्रकारिता के लगभग सभी आयामों में अपनी छाप छोड़ी है।

  • अनुभव: उन्होंने 1984 में एक ग्रामीण संवाददाता के रूप में अपना करियर शुरू किया।

  • करियर यात्रा:

    • 1986 में दैनिक लोकस्वर (बिलासपुर) में उपसंपादक बने।

    • 1987 से 2000 तक ‘इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता रहे।

    • 1991 से 2003 तक नवभारत (बिलासपुर) में उपसंपादक के रूप में सेवाएं दीं।

    • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: 1991 में आकाशवाणी में एनाउँसर-कम्पियर, 2002 में दूरदर्शन के लिए कार्य, और 1996 में बीबीसी (BBC) के लिए समाचार सहयोग।

    • 2003 में सहारा समय (रायपुर) में सीनियर रिपोर्टर और 2005 में दैनिक हरिभूमि (बिलासपुर) के स्थानीय संपादक बने।

    • 2009 से ग्रैण्ड न्यूज़ चैनल के संपादक की जिम्मेदारी निभाई।

  • वर्तमान में वे CG Wall के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं।

  • संपर्क: rudra@cgwall.in

भास्कर मिश्र (संपादक)

(Editor)

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 वर्षों का अनुभव रखने वाले भास्कर मिश्र ने विभिन्न माध्यमों में अपनी दक्षता साबित की है।

  • अनुभव: कॉलेज के दिनों से ही पत्रकारिता से जुड़े रहे और कहानी-कविता में विशेष रुचि ने उन्हें रचनात्मक लेखन की ओर प्रेरित किया।

  • करियर यात्रा:

    • दैनिक समय और दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत।

    • 2005-2008 के दौरान दैनिक हरिभूमि में उप-संपादकीय कार्य।

    • टूडे न्यूज, देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग।

    • 2008-2011 के बीच ईटीवी (ETV) हैदराबाद में संपादकीय कार्य।

    • 2011-2013 में ग्रैण्ड न्यूज और 2013-2015 तक राष्ट्रीय न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी।

    • 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का कार्य।

  • वर्तमान में वे CG Wall वेब पोर्टल में संपादन का कार्य कर रहे हैं।

  • संपर्क: bhaskar@cgwall.in


हमसे संपर्क करें यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सूचना है, तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं:

  • Bhaskar Mishra

    पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
  • Chief Editor

    छत्तीसगढ़ के ऐसे पत्रकार, जिन्होने पत्रकारिता के सभी क्षेत्रों में काम किया 1984 में ग्रामीण क्षेत्र से संवाददाता के रूप में काम शुरू किया। 1986 में बिलासपुर के दैनिक लोकस्वर में उपसंपादक बन गए। 1987 से 2000 तक दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता के रूप में सेवाएं दीं। 1991 में नवभारत बिलासपुर में उपसंपादक बने और 2003 तक सेवाएं दी। इस दौरान राजनैतिक विश्लेषण के साथ ही कई चुनावों में समीक्षा की।1991 में आकाशवाणी बिलासपुर में एनाउँसर-कम्पियर के रूप में सेवाएं दी और 2002 में दूरदर्शन के लिए स्थानीय साहित्यकारों के विशेष इंटरव्यू तैयार किए ।1996 में बीबीसी को भी समाचार के रूप में सहयोग किया। 2003 में सहारा समय रायपुर में सीनियर रिपोर्टर बने। 2005 में दैनिक हरिभूमि बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक बने। 2009 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में बिलासपुर के स्थानीय न्यूज चैनल ग्रैण्ड के संपादक की जिम्मेदारी निभाते रहे । छत्तीसगढ़ और स्थानीय खबरों के लिए www.cgwall.com वेब पोर्टल शुरू किया। इस तरह अखबार, रेडियो , टीवी और अब वेबमीडिया में काम करते हुए मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Back to top button
close