india

weather forecast- होली पर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और आंधी का अलर्ट

weather forecast/राजस्थान में होली के मौके पर मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

weather forecast/मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 14 से 16 मार्च के बीच राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग, जैसलमेर, फलोदी, नागौर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। 

दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं, 16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

बारिश के कारण राज्य के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। खासतौर पर बाड़मेर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है, जिससे लू से राहत मिलेगी।

गर्मी की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक रहा।weather forecast

 इसके अलावा, जालोर में 39.2°C, डूंगरपुर में 39°C, चित्तौड़गढ़ में 39.7°C, टोंक और कोटा में 38.2°C, जोधपुर में 38°C, जयपुर में 35.4°C, अजमेर में 35.8°C और प्रतापगढ़ व पाली में 37.6°C तापमान दर्ज किया गया।weather forecast

मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, सिरोही, माउंट आबू, चूरू और पिलानी समेत कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी और नागौर में भी बारिश देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Back to top button