Salary Pension Hike 2026- 8वें वेतन आयोग से पहले सरकार का बड़ा तोहफा: RBI, NABARD और बीमा कंपनियों के कर्मियों की सैलरी-पेंशन में भारी बढ़ोतरी, जानें किसे कितना फायदा

Salary Pension Hike 2026-देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच जहां एक ओर 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लाखों परिवारों को बड़ी राहत दी है।
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), नाबार्ड (NABARD) और सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन व पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब लोग महंगाई के दौर में आर्थिक राहत की उम्मीद कर रहे थे। इस फैसले से न केवल मौजूदा कर्मचारियों का ‘टेक-होम पे’ बढ़ेगा, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों के खातों में भी अब पहले से अधिक राशि आएगी।
सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के लिए यह संशोधन विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होने वाला है। इस क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से प्रभावी माना जाएगा, जिससे कुल वेतन बिल में 12.41 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इसके तहत मौजूदा मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) पर सीधे 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
इतना ही नहीं, सरकार ने 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के भविष्य को और सुरक्षित बनाने के लिए एनपीएस (NPS) में अपना योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है। इसका लाभ नेशनल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के कर्मियों को मिलेगा।Salary Pension Hike 2026
पारिवारिक पेंशन पाने वालों के लिए भी सरकार ने एक संवेदनशील फैसला लिया है। अब सभी पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए पेंशन की दर को एकसमान 30 प्रतिशत कर दिया गया है।Salary Pension Hike 2026
इस निर्णय से लगभग 15 हजार से अधिक परिवारों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही, नाबार्ड (NABARD) के ग्रुप ए, बी और सी के कर्मचारियों के लिए भी खुशियां लौट आई हैं। उनके वेतन और भत्तों में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी गई है, जो 1 नवंबर 2022 से प्रभावी होगी। साथ ही, 2017 से पहले सेवानिवृत्त हुए नाबार्ड कर्मियों की पेंशन में विसंगतियों को दूर करते हुए उसे आरबीआई के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बराबर कर दिया गया है।
वहीं, देश के केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई (RBI) के पेंशनर्स को भी इस सौगात में पूरा हिस्सा मिला है। सरकार ने आरबीआई के रिटायर्ड कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए मूल पेंशन और डीए पर 10 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2022 से लागू होगी, जिसके चलते पेंशन में 1.43 के फैक्टर से प्रभावी इजाफा देखने को मिलेगा।
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले अलग-अलग संस्थानों के लिए सैलरी और पेंशन में किया गया यह इजाफा एक सकारात्मक संकेत है।Salary Pension Hike 2026





